उत्तराखंड
हल्द्वानी। बार एसोसिएशन का चुनावी दंगल, सचिव प्रत्याशी एडवोकेट जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कही ये बड़ी बात, देखें इंटरव्यू
हल्द्वानी। बार एसोसिएशन का चुनावी दंगल, सचिव प्रत्याशी एडवोकेट जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कही ये बड़ी बात, देखें इंटरव्यू
हल्द्वानी। बार एसोसिएशन हल्द्वानी की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है यहां कल दिनांक 7 मार्च को मतदान होना है। इसी क्रम में हल्द्वानी बार एसोसिएशन से सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे एडवोकेट जितेंद्र सिंह बिष्ट ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिरते हुए कहा कि वह वकीलों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों के लिए सबसे पहले मूलभूत आवश्यकता चैंबर की होती है जिसकी वजह से सही माहौल और सही परिवेश में कार्य संभव हो पता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी से लेकर पूर्व कार्यकारिणियों ने चैम्बर के लिए अपने स्तर पर जो भी प्रयास किया वह सराहनीय है यदि इस बार उन्हें मौका मिलता है तो वह चेंबर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे ताकि वकीलों को कोर्ट में छत, बिजली और पंखा आदि की बेहतर सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।
इसके अलावा बार और बेंच के बीच भी समन्वय बिठाने का काम करेंगे। उन्होंने मतदाता वकीलों से अपील की है कि जो लोग दिन-रात आपके सुख दुख में साथ रहते हैं ऐसे लोगों को ही चुनना चाहिए इस दौरान उन्हें अपने जूनियर-सीनियर और अपने सभी साथी और सहयोगियों का अच्छा सपोर्ट भी मिल रहा है।