उत्तराखंड
Uttarakhand: जंगल को आग से बचाने सीनियर IFS धकाते सहित इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
Uttarakhand: जंगल को आग से बचाने सीनियर IFS धकाते सहित इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
देहरादून।
गर्मी के मौसम में जंगल में लगी आग को बुझाया वन विभाग के लिए किसी चुनौती से काम नहीं होता है ऐसे में बीते वर्ष कोई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इससे निपटने के लिए वन विभाग ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है विभाग ने इस बार नियंत्रण और बचाव की तैयारी शुरू करते हुए 10 वरिष्ठ IFS अधिकारियों को प्रदेश के 13 जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) ने आदेश जारी करते हुए अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ विवेक पांडे को नैनीताल एवं मुख्य वन संरक्षक (कार्ययोजना) संजीव चतुर्वेदी को पिथौरागढ़ का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जबकि प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) बीपी गुप्ता को चमोली व रुद्रप्रयाग, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव आरके मिश्रा को टिहरी गढ़वाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजनाएं डॉक्टर कपिल लाल को उत्तरकाशी, मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन व कार्मिक मीनाक्षी जोशी को पौड़ी गढ़वाल, मुख्य वन संरक्षक इको टूरिज्म पी.के. पात्रों को बागेश्वर, मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डॉक्टर पगुराग मधुकर धकाते को हरिद्वार व देहरादून, निदेशक वानिकी प्रशिक्षण अकादमी तेजस्विनी पाटिल को उधम सिंह नगर व चंपावत और मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान व आईटी सेल राहुल को अल्मोड़ा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
