Connect with us

आपदा

Uttarakhand: चमोली आपदा में सरकार ने राहत-बचाव के लिए झोंकी पूरी ताकत, देखें आज की ताजा रिपोर्ट:-

उत्तराखंड। चमोली में एवलांच में मृतक संख्या बढ़कर सात पहुंची है। जिन लापता चार मजदूरों की तलाश की जा रही थी, उनमें से तीन के शव मिले हैं। कल तक चार मजदूरों की मौत हुई थी, अब मृतक संख्या सात हो चुकी है। लापता एक श्रमिक की तलाश में जवान लगे हुए हैं। 

बद्रीनाथ-माणा में रेस्क्यू अभियान रविवार सुबह शुरू किया गया। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी, कि उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को तलाशी अभियान के लिए एक Mi-17 हेलीकॉप्टर ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है।

28 फरवरी को जोशीमठ के माना गांव के पास बीआरओ कैंप में हुए हिमस्खलन में शनिवार से ही वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर चमोली के माना इलाके में बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में पलटी रोडवेज बस, मची चीख-पुकार, देखें पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, मौसम ने हमारा साथ दिया है। कुल 54 (बीआरओ कर्मचारी) लापता हुए थे, इनमें से 50 को बचा लिया गया था और अन्य की तलाशी के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घायल बीआरओ कर्मियों को आगे के उपचार के लिए जोशीमठ आर्मी अस्पताल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे

इससे पहले आज (रविवार को) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली के माना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर्मियों को बचाने के लिए लगातार दूसरे दिन चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा करने के लिए आईटी पार्क, देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में चालक और हुड़दंग मचा रही थी सवारी, फिर एक्शन में आई SSP मीणा की पुलिस

सीएम ने रिपोर्ट की जारी

इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने 28 फरवरी को जोशीमठ के माणा गेट स्थित बीआरओ कैंप के पास हुए हिमस्खलन पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालात पर अपडेट देते हुए चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने कहा, कल डॉक्टरों ने चार मौतों की पुष्टि की है। पहले कुल संख्या 55 थी, लेकिन अब हमें जानकारी मिली है कि इनमें से एक कर्मचारी अनधिकृत छुट्टी पर था और वह घर आ गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय "रोहित" दुम्का द्वारा किया गया मिष्ठान वितरण, ये रही वजह

हिमस्खलन के बाद बर्फ में फंसे शेष कर्मियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की एक टीम आज पीड़ित लोकेटिंग कैमरा और थर्मल इमेज कैमरा लेकर रवाना हुई।

पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार माणा में हिमस्खलन के दौरान लापता कर्मियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की एक विशेषज्ञ टीम को पीड़ित लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) और थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर के जरिए घटना स्थल पर भेजा गया है। इन उपकरणों (पीड़ित लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) और थर्मल इमेज कैमरा) की मदद से तलाश की जाएगी।

स्रोत im

More in आपदा

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823