Connect with us

उत्तराखंड

(लालकुआं) इस विद्यालय में हुआ मदर्स क्लब का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र दौलिया हल्दूचौड़ स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स क्लब का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें विद्यार्थियों की माताओं ने प्रतिभाग किया जिसके पश्चात प्रथम तथा द्वितीय नंबर पर आने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।


बताते चलें कि यहां मदर्स क्लब कार्यक्रम के आयोजन के दौरान रैंप वॉक, चेयर रेस, सरप्राइस गेम आयोजित किए गए जिसमें रैंप वॉक में पूजा डालाकोटी प्रथम तो वही अनीता परिहार द्वितीय स्थान पर रहीं। इधर चेयर रेस में सुनीता पांडे व कमला प्रथम, सुमंगला व कविता द्वितीय, सरप्राइस गेम में दीपा बिष्ट प्रथम जबकि पूजा डालाकोटी द्वितीय स्थान पर रहीं, वहीं बेस्ट मदर भारती जोशी चुनी गईं व सिंगिंग में सुनीता मनराल को प्रथम पुरस्कार मिला, इधर मदर क्लब आयोजन के मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री ने बताया कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड क्लास और स्मार्ट क्लासेस उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि बच्चों का भविष्य जमीनी स्तर पर पहले से ही मजबूती के साथ तैयार किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख.......

उन्होंने कहा कि उनका पूरा स्टाफ अनुभवी स्टाफ है जो बच्चों को हर प्रकार से कामयाब बनाने के लिए पढ़ाई करवाता है। मदर्स क्लब के अवसर पर विद्यालय पहुंची सभी माताओं का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल एवं एजुकेशन इंडिया का संयुक्त प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे इसके लिए वह आस-पास के क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने का भी काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी। अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो ऐसे करें मतदान, मगर ध्यान रहे....I

इधर विद्यालय की मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि इस विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक एवं बच्चों के भविष्य से जुड़े आवश्यक कार्यक्रम होते रहते हैं इसी के तहत यहां मदर्स क्लब का आयोजन किया गया है जिसमें छात्र-छात्राओं की माताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली माताओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख.......

इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री, विद्यालय की मीडिया प्रभारी एवं शिक्षिका पूजा जोशी, एक्टिविटी इंचार्ज कामिनी जीना, निशिता खंडूरी, अंजना ततराड़ी, ममता वैशाली, निकिता चोपड़ा सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823