Connect with us

उत्तराखंड

Lalkuan News: बिंदुखत्ता राजस्व गांव सहित इन मुद्दों को लेकर दी गयी बड़ी चेतावनी…… देखें ये खास रिपोर्ट:-

लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)

लालकुआं में नशे के बढ़ते कारोबार, बेसहारा गोवंश की समस्या और बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर उबाल, बड़े आंदोलन की चेतावनी।

तहसीलदार युगल किशोर पांडे को ज्ञापन देने से पूर्व वार्ता करते सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि


तीन सप्ताह में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील में हर मंगलवार को होगा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ

पीयूष जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता


लालकुआं (नैनीताल): लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर जनता का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में नशे का बढ़ता अवैध कारोबार, बेसहारा गोवंश की समस्या और बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड युवा एकता मंच और आरटीआई एक्टिविस्ट संगठन के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। यह ज्ञापन तहसीलदार लालकुआं के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और एसएसपी को सौंपा गया। ज्ञापन में तीन प्रमुख समस्याओं पर तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।

तीन सप्ताह के भीतर यदि कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो क्षेत्रवासी हर मंगलवार को तहसील परिसर में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे। यदि इसके बावजूद भी प्रशासन और सरकार निष्क्रिय बनी रही, तो जनता सड़कों पर उतरकर बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


लालकुआं में नशे के बढ़ते कारोबार से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद, अपराध बढ़े :
ज्ञापन में कहा गया कि लालकुआं, हल्दूचौड़, बिंदुखत्ता, इंदिरा नगर, गौलापार, सुभाष नगर और अन्य क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। शराब, चरस, स्मैक, इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। अपराध बढ़ रहे हैं, लूट, हत्या, झगड़े और चोरी जैसी घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  OMG : गर्लफ्रेंड के साथ दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था पति, तभी पहुंच गए बेटा और पत्नी, उसके बाद......

नशा माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस कभी-कभी औपचारिक कार्रवाई करके अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है, लेकिन स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों ने नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।

जनता की प्रमुख मांगें:

  1. विशेष टास्क फोर्स का गठन कर लालकुआं और हल्दूचौड़ में सघन छापेमारी अभियान चलाया जाए।
  2. स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि युवा नशे के जाल से बच सकें।
  3. नशे के कारोबार में शामिल माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
  4. डिटॉक्स सेंटर और पुनर्वास योजनाओं को बढ़ावा दिया जाए ताकि नशे के शिकार युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।
    बेसहारा गोवंश के कारण सड़क दुर्घटनाएं और किसानों की दुर्दशा :
    लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा गोवंश एक गंभीर समस्या बन चुका है। मुख्य सड़कों, बाजारों और गांवों में आवारा गोवंश से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले एक वर्ष में लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों लोग बेसहारा गोवंश के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। इसके अलावा, किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
    जनता की प्रमुख मांगें:
  5. नई गौशालाओं का निर्माण और पुरानी गौशालाओं का विस्तारीकरण किया जाए।
  6. सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में रखा जाए और सरकार इसके लिए पर्याप्त बजट आवंटित करे।
  7. जो पशुपालक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भारी जुर्माना लगाया जाए।
    बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग – जनता के साथ अन्याय नहीं सहेंगे
    ज्ञापन में बताया गया कि बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, फिर भी सरकार अधिसूचना जारी नहीं कर रही। यह जनता के साथ धोखा है।
    जनता की प्रमुख मांगें:
  8. तीन सप्ताह के भीतर बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की अधिसूचना जारी की जाए।
  9. पंचायती चुनाव से पहले बिंदुखत्ता में भी पंचायती चुनाव कराए जाएं।
  10. यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
    ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि तीन सप्ताह के भीतर प्रशासन और सरकार ने इन ज्वलंत समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो क्षेत्र की जनता बड़े जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी। आंदोलन की शुरुआत हर मंगलवार को तहसील लालकुआं में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ से होगी, ताकि सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि आए।
    अब देखना यह होगा कि सरकार इन गंभीर समस्याओं पर क्या ठोस कदम उठाती है, या जनता को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष जोशी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, हल्दूचौड़ इकाई के अध्यक्ष जीवन पांडे, लालकुआं इकाई के महामंत्री सचिन गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता महेश जोशी, सुरेश जोशी, पत्रकार जफर अंसारी, राकेश बत्रा, मजाहिर खान, अनुज शर्मा, प्रमोद बिष्ट, मोहित बिष्ट, संजय तिवारी, नवीन जोशी, भगवत नेगी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823