उत्तराखंड
Lalkuan/Haldwani News: लालकुआं में टेंट हाउस से 05 लाख की चरस, हजारों की नकदी और उपकरणों के साथ तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं/हल्द्वानी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
SSP नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
लालकुआं में टेंट हाउस से 05 लाख की चरस, हजारों की नकदी और उपकरणों के साथ तस्कर गिरफ्तार
मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025* में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान के अंतर्गत लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में एक युवक चरस बेच रहा है।
जिसके बाद बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे इस दौरान अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 29 वर्ष को मौके पर ही पकड लिया और अभियुक्त के कब्जे से 2 किग्रा से अधिक चरस मय नकदी 84550/- रुपया व 02 इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ उसकी खुद की टैन्ट की दुकान से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लेना बताया जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था। वहीं एसएसपी के अनुसार अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट उपरोक विरुद्ध नारकोटिक अधिनियम एन0डी0पी0एस0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है ओर बरामदा चरस के स्त्रोत के सम्बन्ध में बताये गये व्यक्ति लक्की के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को इस कार्यवाही के लिए 2,500 रू से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

