Connect with us

उत्तराखंड

लालकुआं :- नैनीताल दुग्ध संघ की मुकेश बोरा फिर से संभालेंगे कमान, देखें रिपोर्ट

लालकुआं न्यूज़– नैनीताल दुग्ध संघ में आज नवनिर्वाचित प्रबन्ध कमेटी सदस्यो द्वारा पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई गयी, इस दौरान मुकेश बोरा द्वारा प्रबन्ध कमेटी सदस्यो सहित दुसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली गई ।


निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारी डीसी जोशी द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी सदस्यो को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी कर पद एंव गोपनियता की शपथ दिलार्द गई। अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अध्यक्ष पद पर पूनः दुसरी बार शपथ लेते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादको एंव उपभोक्तओं के हित को प्राथमिकता दी जायेगी ।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा, किशन सिह बिष्ट, दीपा रैक्वाल, गोबिन्द सिंह मेहता, दीपा देवी, खष्टी देवी, पुष्पा देवी को शपथ दी गई। इस दौरान केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट, दर्जा राज्य मंत्री रमेश गडिया, पूर्व विधायक नवीन दुम्का द्वारा निर्वाचित बोर्ड सदस्यों को आशीर्वाद दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग। अब इस वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ, कहा-थैंक्यू, देखें रिपोर्ट:-

विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक नैनीताल सरिता आर्या,जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल प्रताप बिष्ट द्वारा दूरभाष पर अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधक विधि सदस्यों को बधाई दी ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता इन्दर बिष्ट, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता जगदीश पन्त, मंडल अध्यक्ष मूकेश बेलवाल, अनुसूचित मोर्चा प्रकाश आर्य, बिंदुखत्ता मंडल महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवंत खोलिया, मनीष बोरा, नवीन पपोला, हेमंत नरूला, विजय मनराल, प्रदेश कार्यकारणाी सदस्य संजीव शर्मा, जिला मंत्री प्रमोद बोरा, जिला महामंत्री कुलदीप कुल्याल,समेत सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, प्रभारी प्रशासन डा अजीत कुमार सिह, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, सहायक प्रबन्धक वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी पीएण्ड आई सुभाष बाबू, प्रभारी यान्त्रिक हरीश बोरा, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, प्रभारी सहायक प्रबन्धक गीता ओझा, प्रभारी एएच डा रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, शान्ति कपकोटी, मीना रौतला, गीता नेगी,चन्द्रा खाती, हेमन्त चैनाल, रश्मि धामी, सुरेश चन्द, भवन सनवाल, पूरन मिश्रा, विजय चौहान,प्रखर शाह, विमल कुमार, चेतन बिष्ट समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विपणन संजय भाकुनी द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग। इस वजह से होगी हल्द्वानी में विद्युत कटौती, जानें लोकेशन सहित ताजा अपडेट:-

बॉक्स

विदित है कि मा0 उच्चन्यालय के आदेष के क्रम दिनांक 22 फरवरी को हुए चनाव पर मा0 न्ययालय द्वारा दिनांक 06 मार्च को निर्वाचन प्रक्रिया को सही माना था किन्तु प्रतिवादीयो द्वारा मामने को डबल बैंच में प्रस्तुत किया गया जिसमें आज 11 मार्च को डबल बैचं द्वारा सुनावाई करते हुए निर्वान प्रक्रिया को वैध ठहराते हुए निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाने के आदेष दिये जाने के बाद नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी का शपथ ग्रहण हुआं । शपथ ग्रहण समारोह के बाद ढोल नागाडो के साथ निर्वाचित सदस्यो का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित किया ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823