उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) एक्टिव मोड पर नगर पंचायत EO राहुल सिंह, आदर्श आचार संहिता लगते ही किया ये काम……आज भी रहा जारी
लालकुआं (नैनीताल) एक्टिव मोड पर नगर पंचायत EO राहुल सिंह, आदर्श आचार संहिता लगते ही किया ये काम……
लालकुआं (नैनीताल)
लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई वैसे ही नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी (EO) एवं आदर्श आचार संहिता प्रभारी राहुल सिंह और उनके कर्मचारी भी अलर्ट मोड पर आ गए और संपूर्ण नगर क्षेत्र में लगे राजनीतिक पार्टियों और उससे संबंधित होर्डिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि उतार दिए गए उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया जिसके बाद नगर पंचायत के प्रभारी सफाई नायक वरुण प्रकाश अपनी टीम के साथ नगर में डटे रहे और होर्डिंग, बैनर इत्यादि उतारने के साथ ही जिन स्थानों पर रंगाई पुताई (वॉल पेंटिंग) के माध्यम से राजनैतिक पार्टियों के प्रचार आदि थे उनके ऊपर भी पुताई करके उन्हें ढक दिया गया। EO राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है जिसके अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है साथ ही नगर पंचायत लालकुआं से सेट क्षेत्र जैसे कि राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, 25 एकड़ रोड, बजरी कंपनी, हाथीखाना और संपूर्ण बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी ये कार्रवाई की गई है जो आज भी जारी रही।