Connect with us

उत्तराखंड

कैदी को ले जा रहे पुलिस के वाहन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, जाने पूरा मामला

नैनीताल : नैनीताल पुलिस लाइन से एडीजे कोर्ट जींद हरियाणा में मुल्जिम पेशी के लिए लेकर जा रहा पुलिस वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मंगलवार को पुलिस लाइन से उप निरीक्षक विशेष श्रेणी रमेश कंबोज, आरक्षी प्रवीण बिष्ट, आरक्षी मनोज यादव तथा आरक्षी अरुण कुमार मौर्य सरकारी वाहन संख्या यूए 04, जीए 0190 GA 0190 से तीन अभियुक्त अमित उर्फ मुन्ना पुत्र कृष्ण कुमार, मोनू उर्फ मोंटी पुत्र परवीर व अमरजीत पुत्र बलवान सिंह को लेकर रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग। यहां हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एयरबैग खुलने से बची जान, देखें वीडियो.....

पुलिस कर्मियों का वाहन पेटीफेला एक्सप्रेस वे में बागपत के पास मध्य प्रदेश के ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आरक्षी प्रवीण सिंह व आरक्षी मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार सीटीआर. दिल्ली हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

दुर्घटना में आरक्षी अरुण कुमार मौर्य निवासी दिनेशपुर की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। जिसे जनपद नैनीताल का संपूर्ण पुलिस परिवार शोक संवेदना व्यक्त करता है जबकि तीनों अभियुक्तगण पुलिस कस्टडी में हैं।पुलिस कर्मचारी के शव को लाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्वजनों को भी इत्तला दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतू नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वन सचिव को भेजा ज्ञापन, देखें रिपोर्ट:-

स्वजनों को रात नहीं थी हादसे की जानकारी

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पद पर नैनीताल कोतवाली में कार्यरत कांस्टेबल अरुण मौर्या की मौत की खबर से रात तक स्वजन अनभिज्ञ थे वहीं नगर में शोक की लहर है । रात में ही तमाम लोग उनके आवास पर एकत्र हो गए । बताते हैं अरुण दो बहनों के बीच इकलौते भाई थे । 2009 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था । उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिसमे दो बिटिया और एक साल का बेटा है ।

बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड। यहां भारत रत्न डॉ अंबेडकर का झंडा उतारकर फहराया भगवा झंडा, ग्रामीणों संग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर थाने पहुंची भीम आर्मी, देख रिपोर्ट:-

बागपत में पेशी पर गए मृतक अरुण के पिता रमेश चंद्र मौर्या राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे सेवानिवृत्त होने के बाद नगर के वार्ड 6 में परिवार के साथ रहते हैं । अरुण की दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है । अरुण दो बेटियां हैं और एक बेटा है । अरुण 2009 में उत्तराखंड पुलिस में बतौर कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था । हालांकि मौत की खबर उनके पिता सहित परिवार को नही दी गयी । खबर पाकर उनके जानने वालों का तांता लग गया ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823