उत्तराखंड
Uttarakhand. ततैयों के डंक से अपने बच्चे को बचाने ढाल बन गया पिता, और अंत में हुआ कुछ ऐसा कि नम हो गयीं सभी की आंखें……
कौन कहता है कि पिता के सीने में दिल नहीं होता…? मां की ममता तो सबको दिखती है लेकिन पिता की तकलीफों के बारे में लोग अधिक बात नहीं करते। पिता भी अपने बच्चों पर जान लुटाता है मगर वह पुरुष है ना अपनी कमजोरी दुनिया के सामने दिखा नहीं सकता क्योंकि वह अपनी परिवार की ढाल है।
फिर लोग क्या कहेंगे… ऐसे ही एक पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी जान दे दी मगर अफसोस इतना करने के बाद भी उनका बेटा बच नहीं पाया।
यह दर्दनाक मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र में जंगल में पशुओं को चराने गए एक शख्स और उसके बेटे पर जर्मन ततैयों (वेस्पुला जर्मेनिका) ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना तुनेटा गांव के रहने वाले सुंदर लाल (47) और उसके बेटे अभिषेक (आठ) के साथ रविवार को हुई जब वे जंगल में अपनी गायें और बकरी चराने गए थे।
इसी दौरान ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि सुंदर लाल ततैयों से अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर ही लेट गए लेकिन इसके बावजूद ततैयों ने डंक मार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
तुनेटा के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि जंगल में गए अन्य ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर लोग उन्हें उपचार के लिए मसूरी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रविवार शाम को अभिषेक को इलाज के बाद घर भेज दिया जबकि सुंदर लाल को अस्पताल में ही भर्ती रखा।
बेटे की मौत के बाद पिता ने भी तोड़ा दम
उन्होंने आगे बताया कि रविवार देर रात अभिषेक की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती सुंदर लाल की भी सोमवार सुबह करीब आठ बजे मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि सुंदर लाल मजदूरी और पशुपालन से परिवार का भरण-पोषण करता था और अब उसकी मौत से परिवार निराश्रित हो गया है।
मसूरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ के एस चौहान ने बताया कि ततैयों के काटने से बुरी तरह से घायल दोनों को उचित इलाज दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज के रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम को गांव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
स्रोत im