Connect with us

उत्तराखंड

(उत्तराखंड) श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे चरण के दृष्टिगत डीएम और एसपी ने लिया ये फैसला, अगर आप भी जा रहे हैं केदारनाथ तो पढ़ें ये जरूरी खबर…..

श्री केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा श्री केदारनाथ धाम सहित मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा श्री केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अन्य अधिकारियों के साथ केदारनाथ से गौरीकुण्ड यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत, पानी, चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
सर्वसम्बन्धित विभागों को यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए हैं


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक
ने मंदिर समिति के साथ विशेष बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण एवं गर्भ गृह में उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। उन्होंने सम्बन्धित निर्माणदायी एजेंसियों को निर्माण कार्यों में विशेष ध्यान रखने के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अतिरिक्त कार्मिक नियुक्त करने की आवश्यकता पड़ने पर बिना देरी के उन्हें तैनात किया जाए। उन्होंने केदारनाथ एसडीएम, सेक्टर अधिकारियों, पुलिस प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को यात्रा सुगम बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।


पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पुलिस प्रशासन व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए कि हर घोड़े-खच्चर के साथ एक हाॅकर हो एवं घोड़े-खच्चर संचालक सभी नियमों का पालन कर रहे हों। उन्होंने अधिकारियों को नियमित तौर पर यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर नियमों का उलंघन कर रहे घोड़ा-खच्चर संचालक, दुकानदार, होटल व्यवसायी समेत अन्य व्यवसायियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा श्री केदारनाथ धाम मे नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मन्दिर दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने, उनके साथ मधुर व्यवहार किये जाने तथा दिये गए दायित्वों का निर्वहन करने तथा श्रद्धालुओं की हर सम्भव मदद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि धाम मे देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु आते हैं, जिनको कि यहां की भौगोलिक जानकारियों का अभाव रहता है, ऐसे में जनपद पुलिस के मिशन अपनत्व के तहत यथासम्भव मदद अवश्य करें। पैदल मार्ग पर अवस्थित चौकियों यथा लैंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड में नियुक्त पुलिस बल कार्मिकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। केदारनाथ यात्रा के इस फेज में धीरे धीरे और अधिक कड़ाके की ठण्ड बढ़ती रहती है, निर्देशित किया गया कि स्वयं भी ठण्ड से बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सभी प्रभारियों को श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा का अहसास कराने हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी यात्रा जितेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री केदारनाथ यात्रा अनुज, चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ मंजुल रावत सहित लोनिवि, जल संस्थान, विद्युत, सुलभ इत्यादि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

स्रोत:-
District Administration Rudraprayag Uttarakhand

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823