Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand: बिना शादी के निर्लज्जता के साथ रह रहे हैं तो फिर प्राइवेसी का उल्लंघन कैसे, लिव इन पर हाईकोर्ट में सुनवाई……

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के समान नागरिक संहिता के तहत लिव-इन रिलेशनशिप की अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा कि जब कपल्स बिना शादी के “बेशर्मी” से साथ रह रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन उनकी निजता का उल्लंघन कैसे कर रहा है?

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा, “आप समाज में रह रहे हैं, न कि जंगल की किसी दूरस्थ गुफा में. पड़ोसियों से लेकर समाज तक, आपकी रिश्तेदारी है और आप बिना विवाह के साथ रह रहे हैं. फिर लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन आपकी गोपनीयता का उल्लंघन कैसे कर सकता है?”

यह भी पढ़ें 👉  उड़ान योजना के तहत राज्य के इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू, देखें किराया विवरण और रूट

याचिकाकर्ता ने क्या दिया तर्क?

याचिका देने वालों ने अदालत में दलील दी कि अनिवार्य रजिस्ट्रेशन का प्रावधान उनके निजता पर आक्रमण है और अगर उन्होंने इसे पूरा नहीं किया तो उन्हें जेल या जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. उनका कहना है कि वे एक इंटर-फेथ जोड़ हैं, जिसके कारण उनके लिए समाज में रहना और अपने रिश्ते का रजिस्ट्रेशन कराना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

भविष्य में कपल्स के लिए पैदा हो सकती है मुश्किल

याचिकाकर्ताओं के वकील का कहना था कि कई लिव-इन रिलेशनशिप सफल विवाह में परिवर्तित हुए हैं और यह प्रावधान जोड़ों के भविष्य और गोपनीयता में बाधा डालता है. लोकहित याचिका और अन्य याचिकाओं पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि UCC से असंतुष्ट लोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

याचिकर्ता के वकील अभिजय नेगी ने कहा कि हमने भारत में देखा है कि कुछ अंतरधार्मिक जोड़ों के साथ क्या हुआ है. अल्मोड़ा जिले में जगदीश नाम के एक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह एक अंतरधार्मिक जोड़े का हिस्सा था.

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

अब अप्रैल में होगी मामले की सुनवाई

कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को अन्य समान याचिकाओं के साथ करेगा. कोर्ट के इस कदम ने राज्य में विवादास्पद UCC के इर्द-गिर्द चल रही सार्वजनिक चर्चा को और गरमा दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली सुनवाई में कौन से नए तर्क सामने आते हैं और इसका परिणाम क्या होता है.

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823