Connect with us

क्राइम

इस कार्यक्रम में डीजे की तेज ध्वनि की वजह से ढाई सौ लोग अस्पताल में भर्ती, देखें रिपोर्ट:-

मुंबई: महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीजे बजाया जा रहा था। सभी उत्साह में अंबेडकर जयंती का जश्न मना रहे थे। तभी अचानक डीजे की आवाज इतनी अधिक तेज थी कि सभी लोगों का सिर अचानक से सुन्न होने लगा।

डीजे की तेज आवाज सुनकर 250 व्यक्तियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। किसी को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। तब अफरा-तफरी मच गई। इन सभी रोगियों को 70 चिकित्सालयों में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस को इस घटना की खबर प्राप्त होने के बाद इसपर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (उत्तराखंड) 6 महीने के लिए खोले गये मां अन्नपूर्णा मन्दिर के कपाट, देखें क्या है इसका महत्व, सुमित कुमार की खास रिपोर्ट:-

दरअसल, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर देशभर में क्रांति चौक पर सभी गाने की धुन पर मग्न थे। पुणे से 15 डीजे को शहर के आयोजन में बुलाया गया था। युवाओं ने कानफोड़ू डीजे के सामने खूब डांस किया। इन डीजे की आवाज लगभग 150 डेसिबल तक होती है। वहां उपस्थित लोगों की तबीयत डीजे की आवाज सुनकर बिगड़ गई। डीजे की आवाज सुनकर बीमार होने वाले लोगों की उम्र हैरान करने वाली है। इसमें बीमार होने वाले लोगों में वृद्ध नहीं बल्कि युवाओं का आंकड़ा ज्यादा है। डीजे की आवाज सुनकर 17 से 40 साल के लोगों के कान सुन्न पड़ गए। इस उम्र के 250 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट (चम्पावत) भारतोली में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची सात जिंदगियां, देखें वीडियो.....

तय सीमा से अधिक आवाज में डीजे बजाने के लिए तीन सर्किल बुक किए गए हैं। क्रांति चौक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण अधिनियम के तहत तीन सर्किलों पर मामला दर्ज किया है। डॉक्टरों के अनुसार, डीजे की आवाज सुनकर यदि कान सुन्न पड़ जाते हैं, तो तुरंत डॉक्टरों को संपर्क करें। 72 घंटों की देरी के पश्चात् व्यक्ति के बहरे होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। चलती ट्रेन, चोर से मुकाबला, और जिंदगी के जंग हार गया दिलीप.....

स्त्रोतIM

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823