Connect with us

देश-विदेश

बड़ी खबर (5G लॉन्च) प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे 5G नेटवर्क सेवा, प्रथम चरण में इन शहरों को मिलेगा लाभ

दिल्ली में आज से 4 दिवसीय मोबाइल कांग्रेस (Mobile Congress) की शुरुआत होने जा रही है और इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) भारत में बहुप्रतीक्षित 5जी सेवाओं (5 G Services) की शुरुआत करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वाराणसी में 5जी सेवा का उद्धघाटन करेंगे। पहले फेज में देश के 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की शुरुआत की जाएगी।

इन देशों में चल रही है 5 जी सर्विस

विशेषज्ञों की मानें तो कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत तो आज यानि 1 अक्टूबर से हो जाएगी, लेकिन आमजन तक इस सेवा को पहुंचने में तकरीबन एक साल का समय लग सकता है। भारत में 5जी लॉन्च होने के साथ ही उन देशों में शामिल हो जाएगा जहां पर पहले से 5जी चल रहा है। अमेरिका, कोरिया, जापान और यूके पिछले साल ही 5जी सेवाओं को लागू कर चुके हैं अब भारत भी इन देशों की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है और अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है।

इन दिग्गजों ने खरीदे हैं 5 जी स्पेक्ट्रम

देश की अबतक की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं। इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो ने 87,946.93 करोड़ रुपये की बोली के साथ बेचे गए सभी स्पेक्ट्रम का लगभग आधा हिस्सा हासिल किया है। वहीं, दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 18,786.25 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदा है।

Continue Reading
You may also like...

More in देश-विदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823