उत्तराखंड
कहा हुई पतंजलि के नाम पर लाखों की ठगी” मुकदमा दर्ज।
रूद्रपुर-:- मुकेश कुमार
रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के साथ 5.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है व्यापारी का कहना है कि उसने नेट के माध्यम से एक मोबाइल नंबर पर बात की थी जिसमें बात करने वाले युवक ने अपने आपको पतंजलि का कर्मचारी बताते हुए सूखे आंवले की सप्लाई पतंजलि को कहने की बात की थी जिस पर ट्रांजिट कैंप निवासी राजेश ने युवक से बात करने के बाद दिल्ली से सूखा आमला खरीद कर सप्लाई किया लेकिन 6 दिन बाद भी जब कोई रिप्लाई नहीं आया तो राजेश द्वारा पतंजलि के कर्मचारियों से संपर्क साधा गया जिस पर पतंजलि के कर्मचारियों ने ऐसी किसी विभाग से इनकार कर दिया उनका कहना था कि ऐसे सामान की खरीददारी उनके द्वारा नहीं की गई है जिसके बाद पीड़ित युवक द्वारा अपने आप को ठगा महसूस किया गया और न्याय की गुहार लगाते हुए थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिस पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ट्रांजिट कैंप के थाना अध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।