Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand. 56 वर्ष बाद घर पहुंच रहा शहीद का पार्थिव शरीर, ये है वजह……

देहरादून।

Advertisement

56 साल पहले जिस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी उनका पार्थिव शरीर अब घर पहुंचेगा। सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, पर बात सच है। जी हां, यहां बात हो रही है सात फरवरी 1968 को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे के ढाका ग्लेशियर में क्रैश हुए वायुसेना के एक परिवहन विमान की।

इस विमान में सवार छह क्रू मेंबर सहित कुल 102 लोगों में सेना की मेडिकल कोर के सिपाही नारायण सिंह बिष्ट भी शामिल थे। मौसम खराब होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और तब से ही विमान में सवार सभी लोग लापता थे।

सेना के सर्च अभियान और पर्वतारोही दल के अथक प्रयास से अब जाकर इस विमान हादसे में मौत के मुंह में समाए कुछ लोगों के अवशेष मिले हैं। बताया जा रहा है कि सिपाही नारायण सिंह बिष्ट का अवशेष भी इनमें शामिल है। 56 साल बाद अब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कोलपुड़ी लायाा जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  News: जहां 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी, वहां हिन्दू बेटी शगुन को.......

बड़ा बेटा जयबीर सिंह बिष्ट वर्तमान में कोलपुड़ी का प्रधान

सिपाही नारायण सिंह बिष्ट चमोली जिले के थराली विकासखंड के कोलपुड़ी गांव के रहने वाले थे। वह अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। उनका विवाह गांव की ही बसंती से हुआ था। भवान सिंह बिष्ट और हीरा सिंह बिष्ट उनके चचेरे भाई थे। स्व. भवान सिंह का बड़ा बेटा जयबीर सिंह बिष्ट वर्तमान में कोलपुड़ी का प्रधान है।

अब सेना की डोगरा स्काउट के एज्युडेंट की ओर से भेजा गया पत्र सिपाही नारायण सिंह के स्वजन को एक दिन पहले ही मिला है। यह पत्र बसंती देवी के नाम व पते पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: लालकुआं के एक होटल में मिला युवती का शव, मचा हड़कम्प, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, देखें रिपोर्ट:-

हालांकि बसंती देवी का देहांत भी कुछ साल पहले हो चुका है। इस पत्र में उल्लेखित है कि रोहतांग विमान हादसे में सिपाही नारायण सिंह भी शहीद हो गए थे, जिनका अवशेष अब मिला है। अपने वीर जवान की शहादत पर भारतीय सेना श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

स्वजन से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही नारायण सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर अगले एक-दो दिन में उनके पैतृक गांव कोलपुड़ी पहुंच सकता है। क्योंकि सेना की तरफ से उन्हें ऐसी जानकारी दी गई है।

102 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका

गौरतलब है कि सात फरवरी 1968 को वायुसेना के विमान ने चंडीगढ़ से लेह के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लेह मे मौसम खराब होने के कारण यह विमान वापस लौट गया। इस बीच हिमाचल प्रदेश के रोहतांग रेंज के अंतर्गत ढाका ग्लेशियर में विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: लालकुआं पुलिस टीम ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

जिसके बाद विमान और इसमें सवार 102 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका। इतना जरूर कि वर्ष 2003 में अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोही दल ने लाहौल-स्पीति जिले में मलबे में दबे अवशेष खोज निकालने शुरू किए थे।

वहीं कुछ दिन पहले डोगरा स्काउट व तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू के संयुक्त दल ने इस बर्फीले मलबे से चार और पीडि़तों के अवशेष मिले हैं। जिनमें सिपाही नारायण सिंह के अलावा मलखान सिंह व थामस चरण की पहचान हो चुकी है। भारतीय सेना के खोज अभियानों में मिली यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कामयाबी मानी जा रही है।

स्रोत im

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823