उत्तराखंड
बजट न्यूज़। 12 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मध्यमवर्गीय परिवार पर मोदी सरकार मेहरबान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह व्यवस्था न्यू टैक्स रिजीम में की गई है। इसे सरकार का मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है। वित्त मंत्री का कहना है कि इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा।
टैक्स छूट से क्या होगा फायदा
एक्सपर्ट का मानना है कि नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय अब कर-मुक्त होगी। इससे मध्यम वर्ग पर वित्तीय बोझ काफी कम होगा। यह साहसिक कदम डिस्पोजेबल आय को बढ़ाता है, जिससे अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ावा मिलेगा। इस सुधार से सिर्फ वेतनभोगियों को फायदा होगा, बल्कि व्यवसाय और निवेश भी लाभान्वित होंगे। इससे ओवरऑल ग्रोथ बढ़ेगी।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बजट पर सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
निर्मला सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी एलान किया। इसके अनुसार,
0 से 4 लाख रुपये तक – शून्य टैक्स
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक – 5%
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक – 10%
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक – 15%
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक – 20%
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक – 25%
24 लाख रुपये से अधिक – 30%
सीतारमण ने कहा – पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उनको कोई टैक्स नहीं देना होगा।
स्रोत im

