उत्तराखंड
(हल्द्वानी) छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा एवं अनुभवी शिक्षकों के लिए जाना जाता है हल्द्वानी का ये प्रतिष्ठित स्कूल, लगातार बढ़ रहा एडमिशन का भी ग्राफ
हल्द्वानी। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने वाला हल्द्वानी के रूप नगर में स्थित इम्युनल पब्लिक स्कूल उच्च स्तरीय अनुभवी शिक्षकों के लिए भी जाना जाता है। बताते चलें कि इम्युनल पब्लिक स्कूल में सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और यहां नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक कक्षाएं संचालित होती हैं जिसे भविष्य में 10+2 तक करने की योजना विद्यालय प्रबंधन द्वारा तैयार की जा रही है।
फिलहाल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान हो सके इसके लिए अनुभवी शिक्षकों को यहां रखा गया है। अतिरिक्त सुविधाओं की अगर बात करें तो नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के लिए भोजन के बाद आराम करने की सुविधा, साथ ही विद्यालय की चौथी मंजिल पर स्विमिंग पूल भी बनाया गया है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती और मौज मस्ती के साथ साथ पढ़ाई करते रहें जिससे कि उनका मन एकाग्र हो सके और पढ़ाई में बच्चों के अच्छे अंक प्राप्त हो सके।
इधर विद्यालय की प्रधानाचार्य की बात करें तो वह सीनियर के साथ-साथ वेल एजुकेटेड और एक अनुभवी शिक्षक हैं उन्होंने हल्द्वानी क्षेत्र के डिफेंस स्कूल से लेकर तमाम प्रतिष्ठित विद्यालयों में अपनी सेवाएं दी हैं ऐसे में उनके अनुभव का लाभ इम्युनल पब्लिक स्कूल को बड़े पैमाने पर मिल रहा है और उनके कुशल नेतृत्व में ही विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ और छात्र-छात्राएं स्कूल को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यहां निर्धन बच्चों को भी शिक्षा मिल सके इसके लिए शिक्षा का अधिकार के तहत भी एडमिशन सरकारी नियमानुसार कराए जाते हैं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। विद्यालय परिसर की बात करें तो यहां बिल्डिंग में कार्टून, हिंदी एवं अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर लिखे एवं बनाए गए हैं ताकि बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके और उनका ध्यान पढ़ाई में हमेशा बना रहे। मनोरंजन की बात करें तो यहां ग्राउंड भी है जिसमें बाकायदा झूले इत्यादि भी लगे हैं जिसमें फ्री टाइम में बच्चे मनोरंजन करते हैं।
वही संपूर्ण विद्यालय सीसीटीवी कैमरे से लैस है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। स्टाफ की अगर बात करें तो यहां इंग्लिश टीचर ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं जिसमें बच्चे एवं उनके अभिभावक प्रतिभाग करते हैं साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र छात्राओं को फीमेल टीचरों द्वारा मातृत्व की अनुभूति हो और बच्चों का मन पढ़ाई में लग सके इसके लिए टीचर्स भी बहुत मेहनत करते हैं।
रिर्पोट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
mob:- 9627458823