उत्तराखंड
कैसे सांप ने उड़ाई लोगों की नींद” डर से घरों के बाहर निकले लोग” वन विभाग ने किया रैस्क्यू।
मुकेश कुमार
लालकुआ बीते देर रात निकटवर्ती क्षेत्र अंबेडकरनगर वार्ड नंबर एक स्थित एक घर में काफी विषैला करायत साप घुस गया परिवारों वालो ने निकालने की कोशिश कि लेकिन रात्रि अंधेरा होने के कारण सांप बन रही टूटी सड़क कि टाईल्स में छूपा गया जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया लोग घरों से बाहर निकलकर बैठ गए तथा आने जाने वाले लोगों को सड़क में सांप होने कि जानकारी देने लगे देखते देखते लोगों कि भीड़ एकत्रित होने लगी बाद में वन विभाग ने सांप को रैस्क्यू किया है।जिसके लोग चैन की नींद सो पाये वही लोगों ने वन टीम का धन्यवाद दिया ।
इधर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि कल देर रात लगभग 11 बजे मोबाइल पर उन्हें फोन आया कि अम्बेडकर नगर वार्ड एक में सांप घुस आया है सांप के घुसने के कारण मोहल्ले के लोग काफी डर गए थे सारे लोग सांप को देखने के लिए घर के बाहर आ गए थे वही सांप को देखने के लिए लोगों कि भीड इकट्ठा हो गई अंधेरा होने के कारण सांप कम ही दिखाई दे रहा था लोग सांप को देखकर हिम्मत नही कर पा रहे थे है इतने सारे लोगों में किसी में ये हिम्मत नही की वह सांप को पकड़ पाए जिसके बाद वन विभाग को बुलाया गया सूचना मिलते ही वन प्राणी बचाव दल के लोग मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे मशक्कत करने के बाद सांप का रैस्क्यू किया रैस्क्यू टीम में बचाव दल के अर्जुन सिंह भाकुनी ,हेमन्त कुमार,कमल भाकुनी मौजूद थे जिन्होंने काफी मुश्किलों के बाद सांप पकड़ ही लिया।
इधर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि रैस्क्यू किये गए सांप को खूले जंगल में छोड़ा जाएगा बारिश के कारण अक्सर सांप जंगल से बाहर निकल कर घरों में घुस जाते है हालांकि सांप को सुरक्षित तरीके से रैस्क्यू कर लिया गया है पकड़े गए सांप कि लम्बाई डेढ़ फिट के लगभग होगी जो करायत प्रजाति है जो काफी बिषैला होता है इसके डसने के बाद इंसान के शरीर में तुरंत बिष फैल जाता हैं और जिसे उसकी मौत भी हो सकती हैं यहा कोबरा से छोटा होता है जो कोबरा से भी जहरीला होता है तथा यहां सापं कम ही निकलते है फिलहाल सांप का रैस्क्यू कर उसे सुरक्षित छोड़ दिया है।इधर लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी व उनकी का आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद व्यक्ति किया।