Connect with us

देश

अपडेट :- अब नहीं लगाने पड़ेंगे कोषागार के चक्कर, घर बैठे ऐसे कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र के लिये आवेदन, जाने कैसे करेंगे आवेदन

Advertisement

अगर आप भी प्रदेश के सवा लाख पेंशनरों की गिनती में आते हैं तो अब आपके जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोषागारों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Advertisement

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन

डिजिटल प्रमाण पत्र बना सकेंगे और यह प्रमाण पत्र खुद ही एकीकृत वित्त प्रबंधन

प्रणाली (आईएफएमएस) के माध्यम से कोषागार पहुंच जाएगा।

तो अब आपको ने बनवाने के लिए और नए जमा करने के लिए कोषागारों के चक्कर काटने पड़ेंगे।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस नई व्यवस्था को लागू करने के संबंध में अफसरों को पत्र जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड। काँवड़ भरने आ रहे हैं उत्तराखंड तो जान लें ये जरूरी नियम, अन्यथा.....

जीवन प्रमाणपत्र की चालू व्यवस्था के साथ-साथ विकल्प के रूप ई-जीवन प्रमाणपत्र की व्यवस्था भी लागू की गई है।

यूआईडीएआई द्वारा तैयार आधार फेस आरडी एप्लीकेशन में चेहरे के सत्यापन के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र जमा होगा।

जो पेंशनर एप्लीकेशन के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र जनरेट करेंगे, उन पर कोषागार में उपस्थित होने की अनिवार्यता नहीं होगी।

जीवन प्रमाणपत्र जमा होने के बाद एसएफटीपी सर्वर के माध्यम से आईएफएमएस सर्वर को उपलब्ध हो जाएगा। उपलब्ध डाटा के आधार पर वित्तीय डाटा सेंटर से कोषागार स्तर पर एक एमआईएस रिपोर्ट होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग। भारी बारिश ने पिथौरागढ़ में मचाई तबाही, कई सड़कें बंद, देखें रिपोर्ट:-

एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर पेंशनरों के प्रमाणपत्र स्वीकृत या अस्वीकृत होंगे। जिसकी सूचना एसएमएस के माध्य पेंशनर को मिल जाएगी।

क्या करना होगा पढ़िए:

  • सबसे पहले आपको देखना होगा कि आपकी आधार संख्या कोषागार में पंजीकृत हो।
  • यदि आधार संख्या प्रोफाइल में उपलब्ध नहीं है तो पेंशनर को पेंशन प्राधिकार पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति लेकर नजदीकी कोषागार में आधार

पंजीकृत कराना होगा।

  • कोषागार संबंधित पेंशनर का जीआरडी नंबर का प्रयोग कर पेंशन मास्टर खोलेगा

और उसमें आधार नंबर व मोबाइल नंबर सेव करेगा। • पेंशनर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जीवन प्रमाणपत्र व आधार फेस आरडी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड। इन महीनों के अंतराल में कराए जा सकते निकाय चुनाव, देखें ये खास रिपोर्ट:-

एप्लीकेशन इंस्टाल करेगा।

  • एप के प्रयोग से अपने चेहरे को मोबाइल फोन की सहायता से स्कैन कर ऑपरेटर के रूप में स्वयं को पंजीकृत किया जाएगा।
  • जो पेंशनर www.jeevanpramaan.gov.in में पंजीकृत हो जाएंगे, वे भविष्य में जीवन प्रमाणपत्र स्मार्ट फोन, टेबलेट पर एप्लीकेशन से डाउनलोड कर फिंगर प्रिंट स्कैनर / आधार फेस आरडी एप का प्रयोग कर घर से भी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र दे सकेंगे।
  • आप नजदीकी जीवन प्रमाणपत्र केंद्र या नागरिक सुविधा केंद्र में भी संपर्क कर सकते हैं।

More in देश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823