Connect with us

उत्तराखंड

बड़ी खबर। हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड को नैनीताल पुलिस दिल्ली से कर लाई गिरफ्तार

अब तक 82 उपद्रवियों को भेजा गया सलाखों के पीछे

DGP, DIG, SSP ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

दिनाॅक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट:-

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 78 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

इसी कडी में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (नैनीताल) निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज, कांग्रेस पार्टी में इतने लोगों ने पेश की दावेदारी, दल-बदलुओं को लेकर भी.......

मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-

1. अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-लाईन नं0-08, आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद)

मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-

1. मौ0 फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र-35 वर्ष, निवासी-लाईन नं0-07, बिलाली मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा।
2. सालिम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी-नई बस्ती ठोकर, गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।

इसके अतिरिक्त मु०अ०स० 21/24 में नामजद अभियुक्त रईस उर्फ दत्तू पुत्र रफीक अहमद निवासी मालिक का बगीचा, ताज मैरेज हॉल के निकट, इंद्रानगर, बनभूलपुरा को कल दिनांक 23.02.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से आज 03 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 82 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग। यहां एक होटल का दरवाजा खुला तो मिला खून ही खून, देखें बंगाल के युवक का.........रहस्य

गिरफ्तारी टीम-

1. उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
2. उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ।
3. हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0।
4. कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0।
पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन  हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा 50,000/- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823