उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 11 उम्मीदवारों ने लिए कुल 16 फॉर्म, देखें लिस्ट
Lalkuan News: नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 11 उम्मीदवारों ने लिए कुल 16 फॉर्म, देखें लिस्ट
लालकुआं
नगर पंचायत लालकुआं में अध्यक्ष पद हेतु चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है जिसके चलते आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को अध्यक्ष पद हेतु कल 11 उम्मीदवारों ने 16 फार्म लिए।
जिसमें आजाद नगर वार्ड नंबर 4 निवासी कु0 कशिया के नाम पर दो फॉर्म, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी माजिद अली के नाम पर दो, शास्त्री नगर बिंदुखत्ता निवासी विक्रम सिंह के नाम पर एक, वार्ड नंबर 1 के ही निवासी सुरेंद्र सिंह लोटनी के नाम पर सबसे अधिक 4 फार्म, रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 से साजिया मौर्य द्वारा एक, रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 से ही कमलेश कुमार यादव द्वारा एक, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी प्रेमनाथ पंडित के नाम पर दो, वार्ड नंबर 1 की ही निवासी राजलक्ष्मी पंडित के नाम पर एक, जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 निवासी श्रीमती अस्मिता के नाम पर एक और वार्ड नंबर चार निवासी दिनेश कुमार गिरी के नाम पर एक फॉर्म लिए गए। जबकि वार्ड सदस्यों के पद पर कल 32 उम्मीदवारों द्वारा 45 फॉर्म लिए गए। आज दिनांक 28 दिसंबर को अध्यक्ष और सदस्य पद पर किसी ने भी नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को जमा नहीं किया है।