उत्तराखंड
लालकुआं। मदर्स डे पर एक मां के लाल को बचाने के लिए समाजसेवी शुभम अंडोला ने शुरू की अनूठी पहल, आप भी कर सकते हैं मदद, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं।
मदर्स डे के दिन एक मां के लाल को बचाने की मुहिम में समाजसेवी शुभम अंडोला ने अपने परिवार की ओर से ₹5100 का सहयोग करते हुए एक मुहिम शुरू की। शुभम अंडोला ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिंदुखता निवासी सोनू पांडे जी और धीरज जोशी जी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई प्रतीक सिंह पीमोली निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखता लालकुआं अपनी मामी के यहां रहकर अपनी आजीविका कमाने को सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में कैजुअल कार्यरत है कुछ दिन पहले घर से बाजार जाते समय प्रतीक का भीषण एक्सीडेंट हो गया जिस दुर्घटना में उसे अत्यंत गंभीर चोटें आयीं।
राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लोगों ने प्रतीक को हल्द्वानी स्थित सुशील तिवारी हॉस्पिटल पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया। लेकिन सर में गंभीर चोट होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने प्रतीक को तुरंत बरेली के हायर सेंटर राममूर्ति अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने बताया ऑपरेशन के लिए लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आएगा।
इस खर्च को उठाने के लिए प्रतीक का परिवार असमर्थ है। प्रतीक के भविष्य को ध्यान में रखकर इस विपत्ति की घड़ी में जितना भी आपसे सहयोग हो सकता है प्रतीक पिमोली के लिए अवश्य करें और मदर्स डे के दिन एक मां के लाल को बचाने के लिए इससे बड़ा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता।
शुभम अंडोला ने पेमेंट के लिए प्रतीक का स्कैनर, आधार कार्ड और मोबाइल इस पोस्ट भी संलग्न की है।
Mob:- प्रतीक पिमोली 9639297304