Connect with us

उत्तराखंड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) लालकुआं के पत्रकार की बेटी ने किया ये काम, जानकर आप भी……?

क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली, पत्रकार भावनाथ पंडित की बिटिया प्रगति पंडित का छायाचित्र

पंतनगर-: कृषि क्षेत्र में परचम लहराने वाले पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राओं का चयन लगातार बड़ी कंपनियों में होता जा रहा है बड़ी कंपनियों की सेवाएं देने वाले उत्तराखंड के यह होनहार छात्र कृषि क्षेत्र के साथ-साथ खाद्य एवं प्रसंस्करण क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

पंतनगर
विश्विद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय के लगातार प्रयास के बाद यहां के छात्र-छात्राओं का नामी कंपनियों में चयन हुआ है वैशाली श्री (बी.एससी. फूड साइंस एण्ड टेक्नोलाजी) का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज 6.5 लाख रुपए प्रतिवर्ष देय होगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी को कहा अलविदा......


इसके अलावा बीज प्रसंस्करण की अग्रणी कंपनी मैसर्स वीएनआर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में
विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर तीन विद्यार्थियों, प्रगति पंडित (एम.एस. सी. जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग), अरविंद चौहान एवं सोलानी गौरव (पीएच.डी. जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग 5.लाख 40- से 7.लाख 20 हजार प्रतिवर्ष देय होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल। डबल इंजन की सरकार में अराजकता चरम सीमा पर:- इंदर पाल आर्य


विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय के प्रयासो की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी है। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दीं।


गौरतलब है कि लालकुआं वार्ड नंबर 6 निवासी पत्रकार भावनाथ पंडित की बिटिया प्रगति पंडित भी इन चयनित विद्यार्थियों में शामिल है प्रगति पंडित बचपन से ही पढ़ने में होनहार रही है, अपनी प्राथमिक शिक्षा इंटरमीडिएट तक राजकीय बालिका कॉलेज गोरापड़ते से की है जबकि बीएससी हॉर्टिकल्चर पौड़ी जनपद के वीरचंद गढ़वाली हॉर्टिकल्चर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रही है।

वह इस वर्ष पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से एमएससी फाइनल वर्ष की छात्रा है वर्तमान में जेनेटिक प्लांट एंड ब्रीडिंग से रिसर्च कर रही है। प्रगति पंडित के पिता भावनाथ पंडित ईटीवी भारत हल्द्वानी के संवाददाता तथा कुमाऊं प्रभारी हैं।

लालकुआं की बिटिया का चयन उच्च स्तरीय कंपनी में होने पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823