Connect with us

उत्तर प्रदेश

समुदाय विशेष के 4 युवकों ने नाबालिग दलित युवती के साथ 2 महीने तक की बर्बरता, हाथ पर लिखा ॐ भी………रूह कंपा देगी ये खबर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं. चार युवकों ने मिलकर इस मासूम का अपहरण किया और करीब दो महीने तक उसके साथ गैंग रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर बने ॐ के टैटू को तेजाब डालकर मिटाने की कोशिश की. जब लड़की खाने की मांग करती थी, तो उसे जबरदस्ती बीफ खिलाया जाता था.

एक आरोपी हिरासत में बाकी की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के साथ यह जघन्य अपराध लगातार दो महीने तक चला. पीड़िता की चाची ने भगतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं—137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को एक्ट की धारा 5 व 6, और एससी/एसटी एक्ट—के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी तीन आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  नशे में चालक और हुड़दंग मचा रही थी सवारी, फिर एक्शन में आई SSP मीणा की पुलिस

चाची के अनुसार, लड़की के गायब होने के बाद परिवार ने उसकी खोज शुरू की और 3 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची, उसकी हालत बेहद खराब थी. उसने बताया कि दो महीने तक उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.

बाजार से कार में खींचकर ले गए थे

पीड़िता की चाची ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी जेठानी की बेटी 2 जनवरी को बाजार में टेलर के पास कपड़े सिलवाने जा रही थी. रास्ते में गांव के ही सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया. उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने के बाद एक कमरे में ले जाया गया. होश आने पर लड़की ने खुद को निर्वस्त्र पाया. इसके बाद दो महीने तक उस कमरे में उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ़ पुलिस का कड़ा प्रहार, लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तो कालाढूंगी पुलिस ने भी......

खाने की मांग पर जबरन बीफ

पीड़िता ने घरवालों को बताया कि जब भी उसे होश आता और वह खाना मांगती, तो आरोपी उसे बीफ खाने के लिए मजबूर करते. मना करने पर भी उसे जबरदस्ती मांस खिलाया जाता था.

शिकायत में यह भी कहा गया कि पीड़िता के हाथ पर बना ॐ का टैटू देखकर आरोपियों ने उस पर तेजाब डाल दिया और उसे मिटाने की कोशिश की. वे उसे चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे. दो महीने की यातना के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे और उसकी चाची को अगवा कर लेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  ये बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह

पुलिस की कार्रवाई

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को पीड़िता की चाची की तहरीर मिली, जिसमें नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना का जिक्र था. उन्होंने कहा कि चार लोगों ने उसे बाजार से उठाया और दो महीने तक उसका शोषण किया. भगतपुर थाने में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

स्रोत im

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823