देश-विदेश
दिल्ली का आमिर बनेगा अभय त्यागी, जानिए आखिर किस वजह से मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म…….
यूपी में एक मुस्लिम युवक ने रविवार को हिंदू धर्म में जाने का फैसला किया। वो दिल्ली के कर्दमपुरी का रहने वाला है। युवक का नाम आमिर खान है। आमिर ने लोनी तिराहे के रामलीला मैदान में हुए महायज्ञ के दौरान हिंदू धर्म में जाने की इच्छा जताई। इस पर स्थानीय बीजेवाईएम नेता हिमांशु शर्मा ने चंदन का टीका लगाकर उसे पटका पहनाया और त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने उसे अभय त्यागी का नया नाम दिया। धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि आमिर यहां सनातन कुंडीय महायज्ञ में आया था। उसने खुद ही सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई। आमिर अविवाहित है और वेल्डिंग का काम करता है।
धर्मेंद्र के मुताबिक आमिर ने उनसे कहा कि उसके पूर्वज भी हिंदू थे। उसकी आस्था ऐसे में हिंदू धर्म के प्रति है। वो भगवान शिव की पूजा भी करता है। धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि उन्होंने आमिर को अपने गोत्र में लिया है। कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। इस वजह से उससे कागजात मंगाए हैं। कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद 10 अप्रैल को विधि-विधान से जनेऊ कराकर आमिर को सनातन धर्म में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था। उन्होंने हिंदू होने के बाद अपना नाम जीतेंद्र नारायण सिंह त्यागी रखा था। गाजियाबाद के डासना में आश्रम चलाने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने वसीम रिजवी को सनातन धर्म में लेने से संबंधित काम किया था। तब वसीम रिजवी ने कहा था कि उन्हें इस्लाम से बाहर कर दिया गया है और उनकी हत्या के लिए हर शुक्रवार को बढ़ाकर इनाम देने का एलान किया जाता है। इसी वजह से उन्होंने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया।
स्रोत इंटरनेट मीडिया