Connect with us

देश-विदेश

आज ही कराएं अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं तो देना होगा इतना का जुर्माना

PAN-Aadhaar Linking Process: वित्त वर्ष 2020-21 (असेसमेंट ईयर 2021-22) का आज अंतिम दिन है, और आज ही आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का आखिरी मौका भी।

आज के बाद इसी काम को पूरा करने के लिए आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही आपको आर्थिक तौर पर भी कई नुकसान उठाने पड़ सकते है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तय किया है कि यदि आप पैन-आधार लिंक करने की इस समय सीमा (31 मार्च) से चूक जाते हैं, तो आपको 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. लेकिन तीन महीने के बाद यानी 30 जून 2022 तक आप पैन-आधार को लिंक करने की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते है तो यह जुर्माना दोगुना यानी एक हजार रुपये हो जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप का ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने किया शुभारंभ, ये भी रहे मौजूद

इतना ही नहीं, आपका पैन कार्ड भी अमान्य हो जाएगा, जिस वजह से आपका लेनदेन अटकने से आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय होने के बाद म्यूचुअल फंड, स्टॉक, बैंक खाता खोलने आदि में निवेश करने में असमर्थ हो जाएगा. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति ऐसा पैन कार्ड प्रस्तुत करता है, जो अवैध है, तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272N के तहत क़ानूनी शिकंजे में भी फंस सकता है. इसमें व्यक्ति को दंड के रूप में दस हजार रुपये तक का भुगतान करना होगा. इसलिए सलाह दी जाती है कि बेवजह की परेशानियों से बचने के लिए आज ही अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कारवां लें.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप का ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने किया शुभारंभ, ये भी रहे मौजूद

ऐसे करें आधार से पैन कार्ड लिंक

  • पैन-आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको पेज पर बाईं तरफ क्विक लिंक्स में ‘लिंक आधार’ ऑप्शन मिलेगा. इस पर .
  • नया पेज खुलने पर अपने पैन और आधार से जुड़ी जानकारियां यहां भरें.
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

बिना इंटरनेट आधार को पैन से करवाएं लिंक-

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप का ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने किया शुभारंभ, ये भी रहे मौजूद

आप मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं. इनक‍म टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपना मैसेजिंग ऐप खोलें और UIDPAN स्पेस 12 अंक का आधार कार्ड नंबर स्पेस अपना पैन नंबर डालें.

अब इसे 567678 या 56161 पर भेजें. उदाहरण के लिए, यदि आपका आधार नंबर 142324325347 है और आपका पैन ABCD1834P है. इसे UIDPAN 142324325347 ABCDH1834P टाइप करें और 567678 या 56161 पर भेजें. एक बार फिर ध्यान दें, हर हाल में आज अपना आधार और पैन लिंक करें.

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश-विदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823