Connect with us

देश-विदेश

(चमत्कार) अजमेर दरगाह आया था परिवार, तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर, फिर एक चमत्कार ने हर किसी को किया हैरान…..

राजस्थान के अजमेर जिले में आज सवेरे बड़ा चमत्कार हुआ। पंजाब निवासी एक परिवार पंजाब से अपनी निजी कार लेकर अजमेर स्थित दरगाह में जियारत करने आ रहा था। लेकिन इस दौरान उनकी कार पर एक भारी भरकम क्रेन आ गिरी। कार लोहे के पीपे की तरह पिचक गई और चकनाचूर हो गई। लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा निकला। कार में जो लोग बैठे थे उनमें से एक को छोड़कर किसी को खरोंच तक नहीं आई। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और क्रेन को कार से हटाया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (टनल अपडेट) रेस्क्यू में समन्वय बैठाने के लिए इन अधिकारियों ने भी निभाई थी अहम भूमिका, एक हल्द्वानी में दे चुके हैं अपनी सेवाएं......

एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है अजमेर में 
दरअसल अजमेर जिले में करोड़ों रुपयों की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है।अजमेर शहर को जून 2021 तक एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली थी लेकिन प्रोजेक्ट काफी डिले हो गया। 220 करोड़ से 2.6 किलोमीटर लंबाई का एलिवेटेड रोड तैयार किया जा रहा है। मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट और गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक निर्माण कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (टनल अपडेट) रेस्क्यू में समन्वय बैठाने के लिए इन अधिकारियों ने भी निभाई थी अहम भूमिका, एक हल्द्वानी में दे चुके हैं अपनी सेवाएं......

तेज धमाका हुआ, किसी को विश्वास नहीं हुआ जब कार से जिंदा लोग बाहर निकले
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर निर्माण कार्य के दौरान न तो प्रशासन और न ही निर्माण करने वाली कंपनी कोई रोड डायवर्ट करती है। सड़क भी चलती रहती है और काम भी चलता रहता है। आज सवेरे भी ऐसा ही चल रहा था। कार नीचे से निकली ही थी कि क्रेन चालक क्रेन से संतुलन खो बैठा और क्रेन कार पर गिर गई। तेज धमाका हुआ और उसके बाद भगदड मच गई। कार में से जब जिंदा लोग बाहर निकले तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में सिर्फ कार ही चकनाचूर हुई। एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। यह चमत्कार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (टनल अपडेट) रेस्क्यू में समन्वय बैठाने के लिए इन अधिकारियों ने भी निभाई थी अहम भूमिका, एक हल्द्वानी में दे चुके हैं अपनी सेवाएं......

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Continue Reading
You may also like...

More in देश-विदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823