(लालकुआं) मानकों के विपरीत बने ब्रेकर संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र में दे रहे दुर्घटनाओं को दावत।

संजय नगर हाथीखाना निवासियों की लंबे समय से मांग के बाद आखिरकार साढ़े 4 वर्ष के अंतराल में डबल इंजन की सरकार ने सड़क का निर्माण तो कराया मगर ब्रेकर ऐसे बना दिए की आवागमन करने में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
गौरतलब है कि गौला रोड सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल गेट से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक विधायक निधि से 25 एकड़ रोड का डामरीकरण किया गया था ताकि आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े वही संजय नगर हाथी का क्षेत्र में फलाहारी बाबा मंदिर के पास आए दिन हो रहे जलभराव की समस्या से भी डबल इंजन की सरकार ने निजात दिलाते हुए उक्त क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण करवाया मगर कार्यदाई संस्था एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा फलाहारी बाबा मंदिर के समक्ष महज महज 20 से 30 मीटर के दायरे में तीन ब्रेकर बना दिए गए और यह ब्रेकर ऐसे बनाए गए कि छोटे चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहनों के लिए मुसीबतों का सबब बन गए।
मानकों के विपरीत बनाए गए ब्रेकरों के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं साथ ही कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है बावजूद इसके अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है ऐसे में कार्य संस्था एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा की गई कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना प्रारंभ हो गए हैं इधर खामियाजा क्षेत्रवासियों एवं आवागमन करने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
Aaj hi gadi service center ne dikha k laya hu.. breaker me lag lag k gadi niche se buri tarah chatigrasht ho gyi hai..