सामाजिक
OMG : फेरों के दौरान दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हा और हो गई मौत, वजह कर देगी हैरान
हर तरफ खुशियों का माहौल था, मंडप में शादी की रस्में चल रही थी और पांव पखारने की रस्म के साथ विदाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था. शादी में पांव पखारने की रस्म के दौरान मंडप में बैठा दूल्हा अचानक बेहोश होकर दुल्हन की गोद में गिर गया, तो शादी के घर में चीख पुकार मच गई. लोग तत्काल दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां डाक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों पर ऐसा दुख का पहाड़ टूटा कि दुल्हन की विदाई की जगह बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा.
हर्षित चौबे को आया हार्ट अटैक
ये दुखद मामला मध्यप्रदेश के सागर का है. शादी के मंडप में फेरों के दौरान दूल्हे हर्षित चौबे की मौत हो गई. फेरों के समय हर्षित चौबे को घबराहट हो रही थी और सीने में दर्द की भी शिकायत थी.
ऐसे में माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है. उसने बाजू में बैठी अपनी दुल्हन से दर्द की बात शेयर भी की थी. लेकिन उनको लगा कि शायद थकावट की वजह से ये हो रहा है. लेकिन कुछ ही मिनटों में हर्षित चौबे ने दुल्हन की गोद में सिर रखकर और अचेत हो गए.
हर्षित की थी शादी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जैसीनगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे की शादी श्रीराम नगर निवासी एक लड़की से थी. इस शादी समारोह के दौरान लोग खुश थे, खूब नाच-गाना हुआ. राती और घराती दोनों पक्ष के लोग काफी खुश थे. बारात लगी इसके बाद वरमाला की रस्म हुई. वरमाला के बाद शादी की रस्मों की शुरुआत हुई.
दुल्हन की गोद में अचेत हुआ
वरमाला की रस्म के बाद शादी की दूसरी रस्मों को मंडप में निभाया जा रहा था. इसी दौरान शनिवार सुबह करीब छह बजे पाव पखारने की रस्म चल रही थी. इस दौरान अचानक हर्षित के सीने में दर्द हुआ और वह बाजू में बैठी दुल्हन की गोद में ही सिर रखकर अचेत हो गया. ल्हे की हालत देख मंडप में हड़कंप मच गया.
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
दूल्हे हर्षित को तुरंत शादी के मंडप से उठाकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि इस घटना के कुछ देर पहले हर्षित ने बेचैनी होने की बात कही थी. मंडप में हुई दूल्हे की मौत से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दूल्हे हर्षित की मौत के बाद दूल्हे के ही परिधानों में उसकी अर्थी निकली तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए.
स्रोत im