उत्तराखंड
लालकुआं। इनसाइड इंस्पिरेशन एकेडमी लालकुआं की हल्दूचौड़ यूनिट का विधायक मोहन बिष्ट ने किया शुभारंभ
लालकुआं। इनसाइड इंस्पिरेशन एकेडमी लालकुआं की हल्दूचौड़ यूनिट का विधायक मोहन बिष्ट ने किया शुभारंभ
इनसाइड इंस्पिरेशन एकेडमी लालकुआं की हल्दूचौड़ यूनिट “उड़ान अध्ययन केंद्र” का क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर शुभारंभ किया इस दौरान एकेडमी की डायरेक्टर अरुणा सक्सेना भी मौजूद रहीं। उड़ान अध्ययन केंद्र बच्चीधर्मा निकट भूमिया मंदिर गुमटी हल्दूचौड़ के उद्घाटन अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एकेडमी के संचालक हिमांशु सक्सेना की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि युवाओं को इनसे सीख लेनी चाहिए और स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाना चाहिए साथ ही ऐसे कार्यों से बच्चों को भी अच्छी सीख मिलती है एवं कौशल विकास के माध्यम से वह अपने हुनर को निखार सकते हैं। वही संचालक हिमांशु सक्सेना ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट सहित भाजपा नेत्री सोनी पन्त, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सहित उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एकेडमी की यूनिट उड़ान अध्ययन केंद्र के माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा सहित कौशल विकास से जुड़ी अन्य शिक्षाएं भी दीं जाती हैं साथ ही बैंकिंग और जनसेवा से जुड़े कार्य भी यहां होते हैं।