उत्तराखंड
(बड़ी खबर) भाजपा युवा मोर्चा लालकुआं मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल के आंदोलन की चेतावनी के बाद नगर पंचायत लालकुआं बैकफुट पर, अब बांटेगा गरीबों को 100 कमरे, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट:-
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आखिरकार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल द्वारा दिए गए ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी के बाद नगर पंचायत लालकुआं प्रशासन बैकफुट पर आया है और बॉबी सम्मल की बदौलत अब गरीबों को उनका हक मिलने जा रहा है। जी हां लालकुआं नगर पंचायत कार्यालय के पास गरीबों के लिए बने 100 कमरों के आवासीय भवनों का आवंटन अभी तक नहीं हो पा रहा था। गरीबों को उनका न्याय दिलाने के लिए एक पहल बॉबी सम्मल द्वारा शुरू की गई जिसमें बड़े पैमाने पर उनके संगठन और क्षेत्रवासियों का सहयोग मिला और आखिरकार उनकी मुहिम रंग लाई और नगर पंचायत लालकुआं प्रशासन बैकफुट पर आया।
बॉबी सम्मल की चेतावनी का असर ये हुआ कि अब नगर पंचायत प्रशासन गरीबों को उनका हक, यानी 100 कमरों के आवंटन पर राजी हो गया है। इधर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल की क्षेत्र में वाहवाही हो रही है तो वहीं गरीबों का आशीर्वाद एवं दुआएं भी उन्हें मिल रही हैं। विदित रहे कि तत्कालीन केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नगर पंचायत लालकुआं के अंतर्गत गरीबों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण वर्ष 2010 में प्रारंभ हुआ था मगर एक दशक से भी अधिक लंबे अंतराल के बावजूद भी गरीबों को उनका हक नगर पंचायत द्वारा नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में गरीबों को उनका हक यानी 100 कमरों को दिलाने का जिम्मा उठाया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने जिसके बाद नगर पंचायत को आखिरकार 100 कमरों के आवंटन का ऐलान करना ही पड़ा।
इधर बॉबी संभल का कहना है कि उनकी यह पहली लड़ाई थी जिसमें उन्हें जीत मिली है मगर अभी और लंबी लड़ाई लड़नी है जिसमें कि नगर पंचायत लालकुआं में हो रहे भारी भ्रष्टाचार को लेकर कई मामले उजागर करने हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हक मिल रहा है यह सौभाग्य की बात है मगर सरकारी धन का लगातार दुरुपयोग किया जाना गरीबों के साथ न्याय संगत नहीं है। गरीबों के हितों में लगने वाला पैसा बंदरबांट के तहत बर्बाद किया जा रहा है ऐसे में अब उनकी लड़ाई नगर पंचायत लालकुआं में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शुरू होगी जिसका वह जल्द ऐलान करेंगे। बॉबी सम्मल का सहयोग करने वाली टीम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ममता चौहान, रोहन चौधरी, रोहित पांडे, राज किरण सेतिया, प्रांशुल श्रीवास्तव सहित तमाम युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे।